स्वदेश पहुंचने पर अर्जेन्टीना की टीम का भव्य स्वागत

उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय

ब्यूनस आयर्स। लियोनन मेसी की कप्तानी में कतर में फीफा विश्वकप फुटबॉल जीतकर स्वदेश पहुंची अर्जेन्टीना टीम का भव्य स्वागत हुआ। अर्जेन्टीना की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर 36 साल बाद खिताब अपने नाम किया है। जिससे अर्जेन्टीना में जश्न का माहौल है। खिताब के साथ वापस लौटी फुटबॉल टीम के स्वागत और उसकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सुबह से ही हवाई अड्डे पर पहुंच गये थे। कप्तान मेसी ओर टीम के राजधानी के ठीक बाहर इजेइजा में तड़के तीन बजे विमान से उतरने पर प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के लिए लाल कालीन भी बिछाया गया था।

विमान से सबसे पहले मेसी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच स्केलोनी के साथ उतरे। ये दोनों इसके बाद एक बैनर के करीब से उतरे जिस पर लिखा था ‘धन्यवाद चौंपियन्स’। खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने गाते हुए किया। यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था। विश्व चौंपियन टीम के सदस्य इसके बाद ऊपर से खुली बस में सवार हुए। वे अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) के मुख्यालय तक की यात्रा करने के लिए सभी का इंतजार कर रहे थे।

खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक हाईवे पर जुटे थे और अर्जेन्टीना के ध्वज को लहरा रहे थे जिसके कारण बस काफी धीमी गति से चल रही थी। अधिकारियों ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी। प्रयास किया। हवाई अड्डे से एएफए मुख्यालय तक लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा करने में बस को लगभग एक घंटे का समय लगा। यहां आतिशबाजी से खिलाड़ियों का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है जिसस देश जीत का जश्न मना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *