जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड ने बहादुर पिता की बहादुर बेटी प्रीति नेगी को किया सम्मानित

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। सुश्री प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को इतिहास रचाए जब उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और कठिन इलाकों और मौसम का सामना करते हुए केवल तीन दिनों में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो के शीर्ष पर साइकिल चलाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। 2002 में पुंछ/राजौरी में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हवलदार राजपाल नेगी की बेटी सुश्री प्रीति ने असाधारण धैर्य, दृढ़ संकल्प और साहस दिखाया है और उनके नाम एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरीए एवीएसएमए वीएसएमए जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड ने सुश्री प्रीति नेगी को सेना दिवस पर बधाई देते हुए सभी इच्छुक लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल होने के लिए उनकी सराहना की और पर्वतारोहण के उपकरणए कपड़े और उसके पराक्रम की पहचान के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *