नई टिहरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में आयोजित 12 दिवसीय एनसीसी कैंप के दसवें दिन कैंप में नेशनल इंटीग्रेशन जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभी कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर एसएस नेगी ने किया। बादशाहीथौल परिसर में आयोजित एनसीसी कैंप में मंगलवार को नेशनल इंटीग्रेशन जागरुकता प्रतियोगिता में कर्नाटक और गोवा डायरेक्टरेट की टीमों ने संयुक्त रुप से प्रथम तथा उत्तराखंड डायरेक्टरेट रुड़की ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिसके बाद कैटेड्सों ने एंटी ड्रग्स रैली का आयोजन किया गया। कैंप में बीते दस दिनों में कैडेट्सों के बीच बास्केटबॉल, रस्साकशी, डिबेट, क्विज,भाषण,पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले कैडेट्सों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैडेट्सों को रसाल मंदिर और टिहरी बांध झील का भ्रमण करवाया गया। कैंप में गोवा,कर्नाटक और उत्तराखंड के 600 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार, एनसीसी अधिकारी डॉ. रविंदर सिंह, सुशील रावत, मनजीत नकोटी, डॉ. हेमन्त पैन्यूली, शंकर बैसुडा, डॉ.योगेश निनवाल, डॉ.विजय कुमार, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ. अर्चना पाल, सुषमा जगवान, सूबेदार मेजर सुनील कुमार, सूबेदार धनेश पुन, संतोष भट्ट, शशिकांत आदि शामिल हैं।