नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो दबोचे

उत्तराखंड अपराध राज्य हरिद्वार

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने पम्पलेट के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चल रहे फर्जीवाड़े के सहारनपुर स्थित कार्यालय से चार कम्प्यूटर, दो सीपीयू, फर्जी नियुक्ति पत्र, 100 पम्पलेट और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि बरामद किये हैं। इस फर्जीवाड़े में कई और नामों का खुलासा हुआ हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी देहात एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने कोतवाली लक्सर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की दर्ज करायी थी। पीड़ित ने तहरीर में कहा था कि गांव में नौकरी दिलाने के सम्बंध में एक पम्पलेट चस्पा था, जिसमें बेरोजगारों को सीधे कम्पनी में भर्ती के लिए लिखा था। जिस पर उसके द्वारा पम्पलेट पर लिखे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया। मोबाइल नम्बर धारक ने सिडकुल क्षेत्र में सुपरवाइजर की नौकरी का लालच देकर दस्तावेजों के साथ सहारनपुर में देहरादून चौक के पास जनकपुरी कार्यालय पर बुलाया। पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि वहां पर मौजूद व्यक्ति द्वारा अपना परिचय अधिकारी के तौर दिया गया। जिसने उसका इंटरव्यू लेकर नौकरी देने के एवज में पचास हजार की मांग की गई। जिस पर उसके द्वारा बतौर एडवांस बीस हजार दे दिये।

इसी दौरान उसको मालूम हुआ कि नौकरी दिलाने के नाम पर अन्य बेरोजगारों से भी हजारों की ठगी की गयी है। इस जानकारी के बाद नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले लोगों के द्वारा बाकि की रकम देने के लिए लगातार फोन किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए एसएसपी अजय सिंह को मामले से अवगत कराया गया। जिनके निर्देश पर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तार के निर्देश दिये गये। देहात एसपी ने बताया कि मामले के सम्बंध में कोतवाली लक्सर निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गिरोह के एक आरोपी को लक्सर से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विपिन सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर हरचंदपुर रायबरेली यूपी बताया जोकि चल रहे फर्जीवाड़े का मास्टर मांइड निकला, जोकि बीटेक पास है। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही से सहारनपुर देहरादून चौक के समीप जनपुरी स्थित फर्जी भर्ती सेंटर में छापामार कर साकिब पुत्र अजीम निवासी अंबेटा नकुड सहारनपुर यूपी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार्यालय से चार कम्प्यूटर, दो सीपीयू, फर्जी नियुक्ति पत्र, 100 पम्पलेट और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह गांव-गांव में पम्पलेट चस्पा कर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते थे। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने वाले गिरोह में कई ओर नाम प्रकाश में आये हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह समेत खुलासा करने वाली टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *