हरिद्वार\ नगर के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ. विकास दीक्षित, देवभूमि पॉलीक्लिनिक, हरिद्वार द्वारा जनहित में आई फ्लू पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि आई फ्लू ( कंजक्टिवाइटिस) आंखों का एक संक्रमण है जो अधिकतर वायरस द्वारा फैलता है। यह विशेषकर मानसून में अधिक होता है व बच्चों में यह संक्रमण अधिक पाया जाता है। क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में आंखों से पानी व कीचड़ आना, आंखों का लालपन, आंखों में खुजली, जलन, व दर्द होना मुख्य है।
डॉ दीक्षित ने बताया कि संक्रमण ठीक होने में औसतन 2 से 8 दिन का समय लगता है। ऐसे में बचाव व सावधानी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। मुंह व आंख से हाथ नहीं लगाने चाहिए। रुमाल, तौलिया व चादर किसी से साझा ना करें। यह रोग संक्रामक है व एक दूसरे से फैलता है इसीलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पे ना जाए व तैराकी से भी परहेज करे। बाहर निकलने पे काले चश्मा का प्रयोग करे। दवाई के लिए सभी को चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई न लें।