आई फ्लू ( कंजक्टिवाइटिस) आंखों का एक संक्रमण है, बचाव व सावधानी अति महत्वपूर्ण: डॉ. विकास दीक्षित

उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार
हरिद्वार\ नगर के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ. विकास दीक्षित, देवभूमि पॉलीक्लिनिक, हरिद्वार द्वारा जनहित में आई फ्लू पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि आई फ्लू ( कंजक्टिवाइटिस) आंखों का एक संक्रमण है जो अधिकतर वायरस द्वारा फैलता है। यह विशेषकर मानसून में अधिक होता है व बच्चों में यह संक्रमण अधिक पाया जाता है। क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में आंखों से पानी व कीचड़ आना, आंखों का लालपन, आंखों में खुजली, जलन, व दर्द होना मुख्य है।
डॉ दीक्षित ने बताया कि संक्रमण ठीक होने में औसतन 2 से 8 दिन का समय लगता है। ऐसे में बचाव व सावधानी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। मुंह व आंख से हाथ नहीं लगाने चाहिए। रुमाल, तौलिया व चादर किसी से साझा ना करें। यह रोग संक्रामक है व एक दूसरे से फैलता है इसीलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पे ना जाए व तैराकी से भी परहेज करे। बाहर निकलने पे काले चश्मा का प्रयोग करे। दवाई के लिए सभी को चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई न लें।

डॉ. विकास दीक्षित, देवभूमि पॉलीक्लिनिक, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *