रुड़की। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, सिंचाई विभाग का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। महासंघ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग कर रहा है। अधिशासी अभियंता उत्तरी खंड गंगनहर कार्यालय के प्रांगण में चल रहे धरने में महासंघ ने अधिकारियों पर हठधर्मिता दिखाने का आरोप लगाया। महासंघ ने दावा किया कि अधिकारी अदालत और शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि मांग पूरी होने तक लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला मंत्री राजनारायण पाठक ने कहा कि द्वेषपूर्ण कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी। संरक्षक मनोज कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को नियमित कराने के लिए जब तक जरूरत पड़ेगी धरना दिया जाएगा।