दुखद खबर: कार में सवार चार लोग जिंदा जले

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा सहारनपुर-अंबाला मार्ग पर हो गया। जिसमें कार की टक्कर में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। जिससे उनकी मौत हो गई। सभी मृतक हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के निवासी बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर पुल के ऊपर एक कार को ट्रक ने टक्कर मारी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में चार लोग सवार थे। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी चार लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से जल चुके शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी गई। मृतकों की पहचान उमेश गोयल उम्र 70 वर्ष, सुनीता गोयल उम्र 65 वर्ष अमरीश जिंदल उम्र 55 वर्ष व गीता उम्र 50 वर्ष बसंत विहार ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। आप को बतादें कि सभी लोग किसी रिश्तेदार की मौत पर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *