पौड़ी। चाकीसैंण तहसील में बेतरतीब रखी पत्रावली और परिसर में फैली गंदगी देख डीएम पौड़ी ने नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल पत्रावलियों का रखरखाव करने व परिसर में सफाई के निर्देश दिए।
डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने चाकीसैंण तहसील का औचक निरीक्षण किया। जहां बेतरतीब रखी पत्रावलियों व परिसर में फैली गंदगी पर डीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने न सिर्फ नायब तहसीलदार को फटकार लगाई। बल्कि तत्काल पत्रावलियों का सही से रखरखाव करने के भी निर्देश दिए।
डीएम डा. चौहान ने तहसील के निरीक्षण के दौरान रजिस्टार कक्ष, आपदा कंट्रोल व रिकार्ड रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम और आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्मिकों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा, नायब तहसीलदार यशोदानंद बड़थ्वाल, कानूनगो सुरज पाल, आरके प्रमोद पुंडीर, वरिष्ठ सहायक मोहन सिंह गुसांई सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।