ऋषिकेश। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर रविवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान-दान का सिलसिला शाम तक जारी रहा। रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर स्नान पर्व के चलते ब्रह्ममुहूर्त से तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। त्रिवेणी घाट पर जी-20 के कार्यक्रम की तैयारी के चलते सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं। लिहाजा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को वाहन लेकर घाट तक आना प्रतिबंध रहा। इससे लोग पैदल दूरी तय कर श्रद्धालु त्रिवेणीघाट पहुंचे और गंगा स्नान किया। स्नान के बाद लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देकर घाट किनारे पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम क्षेत्र के प्रमुख घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आयी।