वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

देहरादून उत्तराखंड

मसूरी। एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन विभाग द्वारा वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और ग्रामीणों के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को भी वन्य जीव सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाती है। इसी को लेकर आज बुरांसखंडा इंटर कॉलेज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को वन्य जीव सुरक्षा के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई।

साथ ही इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी एसपी गैरोला ने बताया कि वन विभाग द्वारा आज बुरासखंडा‌ इंटर कॉलेज में वाद-विवाद चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को वन्य जीव सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 120 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और वन्यजीवों के बारे में जानकारी से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *