मणिपुर घटना को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 

उत्तराखंड नई टिहरी

नई टिहरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में जिला मुख्यालय नई टिहरी के सांई चौक में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

जिला मुख्यालय के साईं चौक पर महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने एकत्र होकर मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ हुई शर्मसार करने वाली घटना के लिए भाजपा की केंद्र व मणिपुर की प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नारेबाजी की।

केंद्र व मणिपुर की राज्य सरकार के पर घटना को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं को लेकर भाजपा का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हुआ है। इस घटना के लिए जिम्मेदार पीएम सहित मणिपुर के सीएम को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश के माथे पर एक बहुत बड़ा कलंक लगा दिया है।

जिसको कि अब मोदी सरकार मिटा नहीं सकती है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और शहर अध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि मोदी सरकार का असली चेहरा आज जनमानस के सामने आ गया है। मणिपुर की घटना दुनिया के सामने भाजपा का महिला विरोधी चेहरा उजागर करती है।

प्रदर्शनकारियों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, विजय गुनसोला, मुशर्रफ अली, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, मुर्तजा बेग, एनएसयूआई के हरिओम भट्ट, असद आलम, मान सिंह सिंह, नरेंद्र रावत, रोशन नौटियाल, दिनेश शाह, नवीन नेगी, अनिता रावत, मीना शाह, प्रकाशी राणा, गीता सजवान, रोशन नौटियाल, वीरेंद्र दत्त, विजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, नवीन नेगी, तनिषा रावत, ममता उनियाल, निहाल सिंह नेगी, जुनेद खान, ममता खरोला, मुन्नी कलूड़ा, ममता साह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *