हरिद्वार। प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाय कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की ओर कर्मचारियो के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की। उक्त जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव, सुरेंद्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक ने दी।
मोर्चा के नेताओ ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में व्यापक चर्चा हुई। मोर्चा ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्ट्रीट लाइट ड्राइवर कार्यालयो में विभिन्न केटेगरी में वर्षों से कार्यरत संविदा, आउटसोर्स, मोहल्ला स्वछता समिति के कर्मियों को नियमित करने, समूह घ के पदों को मृत केडर से बहाल करने, पर्यावरण पर्यवेक्षको के पदों को 50 प्रतिशत पदोन्नति देकर पूर्व की भांति भरे जाने, बंद सामूहिक बीमा पुनः शुरू करने, नगर निकायों के आवास एवं भूमि में रहते आ रहे सेवारत व सेवा निवृत्त कर्मचारियो को भूमि मालिकाना अधिकार देने, मृतक अश्रित नियुक्ति में अड़चनों को दूर कर कर आश्रितों को नियुक्ति देने आदि पर चर्चा की। मोर्चा के पदाधिकारियो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांग पत्र को प्रमुख सचिव शहरी विकास को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया। मोर्चा के मांगों का समर्थन करते हुए वहाँ मौजूद स्वामी यतींद्रानंद ने भी की। मोर्चा के पदाधिकारियो ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पर 21 सितंबर को जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। इस अवसर पर अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, प्रवीण तेश्वर, सलेकचन्द, प्रमोद बिरला, संजय पालीवाल, जितेंद्र तेश्वर, आंनद, बलराम, दीपक चावरिया, अजय कुमार, दीपक तेश्वर, लोकेश चंचल, कुलदीप कांगड़ा, विकास चंचल बंटी, राजू खैरवाल, धर्मेंद्र, कुलदीप चंचल, मनोज छाछर, प्रवीण आदि उपस्थित थे।