लाखों रुपए की नकदी, चांदी बरामद

उत्तराखंड अपराध

किच्छा। किच्छा के थाना पुल भट्टा पुलिस ने एक कार की तलाशी में लाखों की नगदी के सहित चांदी के बिस्कुट एवं पुरानी चांदी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अपराध पर नियन्त्रण हेतु एंव अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थानो एवं चौकियों को नियमानुसार रूटीन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन मे बार्डर पर प्रत्येक थानो के थाना प्रभारियो के नेतृत्व में रूटीन चैकिंग की जा रही थी। पुलभट्टा थानाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक आई-10 कार ग्रे कलर नम्बर यूके06डब्ल्यू-6257 के अन्दर पिछली सीट पर एक बड़ा लॉकर बना हुआ था जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था।

लांकर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500 के नोटो की 110 गड्डियां कुल 55 लाख रूपये व 2 हजार के नोटों की कुल 03 गड्डियां कुल 6 लाख रूपये नगद व 200 रूपयों के नोटों की 05 गड्डियां 2 लाख रूपये नगद व 70 हजार रुपये खुले जिसमें 100-200- 500-2000 के नोट हैं। इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद हुए तथा 01 थैली के अन्दर चांदी के 10 विस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी बरामद हुई। चांदी के 10 पीस बिस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चादी को अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर को पकड़ा। उपरोक्त दोनो लोग मौके पर उक्त बरामद पैसे एवं चांदी के सन्दर्भ मे कोई प्रपत्र पेश नहीं कर पाये तथा वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट मे सीज किया गया तथा इन्कम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव मो.न.- 9837761163 व सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इन्कम टैक्स आफिसर मो.नं.-9193532922 को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी इनकी टीम मौके पर आकर जांच कर रही है। बरामद पैसों व चांदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *