विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। सुलेमान पुत्र नियाज, निवासी घमोलो खुशालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन जून को आरोपी शाहरुख पुत्र मेंहदी हसन, अर्सलान पुत्र मेंहदी हसन निवासी घमोलो खुशालपुर और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ रामपुर में जमकर मारपीट की है। जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं। बताया कि आरोपियों से उसको खतरा है। कभी भी आरोपी उस पर हमला कर सकते हैं। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ओमवीर को सौंपी दी है।