हरिद्वार । शुक्रवार को पुण्यनंद गिरी द्वारा ब्राह्मणों के विषय में गुरु व्यास गद्दी पर बैठकर अमर्यादित एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया जो कि घोर निंदनीय है जिससे समस्त ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है पुनयनंद गिरी द्वारा निंदनीय कार्य किया गया है ब्राह्मण समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है गुरु व्यास गद्दी पर बैठकर ऐसा निंदनीय कृत करना सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता है ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जिससे भविष्य में किसी के द्वारा भी इस तरह की पुर्नवृत्ति ना हो इसके खिलाफ सख्त शिकायत दर्ज कर उचित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद हरिद्वार के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा चौकी प्रभारी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार में FIR हेतु तहरीर दी गई ऐसे व्यक्ति की समस्त चल एवं अचल संपत्ति की जांच कर कार्यवाही की जाए तहरीर देने वालो में विपिन शर्मा ,विकास शर्मा ,विवेक शर्मा ,मांधाता गिरी ,देवभूषण पांडे, मनोज महंत , ओम प्रकाश भट्ट, तरुण दत्त बधानी, उमाकांत धयानी ,वैभव भारद्वाज, अवनीश पाठक , पूर्णचंद पांडे, प्रवीन पांडे ,राजेश शर्मा , ऋषभ वशिष्ठ ,दीपांशु विद्यार्थी ,विनोद घिल्डियाल ,प्रशांत शर्मा, शुभम जोशी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ,संजय सुंदरियाल ,पार्षद अनिल मिश्रा ,पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ,पार्षद अनिल वशिष्ठ ,पार्षद महावीर वशिष्ठ ,वशिष्ठ पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट ,प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ,धीरज पचभईया शुभम नौटियाल उमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे