भाजपा पार्षद दल ने मेयर पर लगाया विफलता का आरोप, त्यागपत्र की मांग

उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

हरिद्वार। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपनेता राजेश शर्मा और अनिरूद्ध भाटी ने आरोप लगाया है कि मेयर शहर का विकास करने में पूरी तरह विफल रही हैं। विफलताओं को छिपाने के लिए मेयर और उनके पति अशोक शर्मा राजनीति कर रहे हैं। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के संचालन के लिए जमीन या अन्य संसाधन उपलब्ध कराना सरकार और नगर निगम का काम है। इसी के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के प्रार्थना पत्र पर आवास का आवंटन किया गया। लेकिन मेयर और उनके पति ने आवास पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए शोर करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भल्ला इंटर कालेज में बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के लिए साईकिल स्टैण्ड की भूमि आवंटित करने को लेकर भी वे अनर्गल प्रचार कर रहे हैं। बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने से इसका लाभ शहर के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भीमगोड़ा रामलीला भवन, मायापुर लीला कमेटी को दी गयी निगम की जमीन व गोविंदपुरी में लायंस क्लब रानीपुर को दी गयी भूमि पर मेयर और उनके पति कुछ नहीं बोलते। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर और उनके पति बेवजह विकास योजनाओं में अड़ंगा लगा रहे हैं। उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने वाली भूमि आश्रम को पार्क बनाने के लिए दिए जाने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव पास किया गया है। लेकिन मेयर और उनके पति इसे भी कब्जा बता रहे हैं। जो कि पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि विफल हो चुकी मेयर को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कालेज प्रबंधन की अनुमति के बाद ही बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र का काम शुरू किया गया था। जिसमें अब तक लगभग दो लाख रूपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि छज्जे कालेज प्रबंधन के कहने पर ही तोड़े गए। जबकि पेड़ कालेज प्रबंधन ने स्वयं कटवाएं हैं। उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने से शहर की खेल प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कालेज के छात्रों की सुविधा के लिए उनके द्वारा शौचालय बनवाने का प्रस्ताव भी उन्होंने कालेज प्रबंधन को दिया गया था। इसके अलावा कालेज के छात्र छात्राओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था उनकी और से की जानी थी। लेकिन उन पर बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रैसवार्ता के दौरान पार्षद राजेश शर्मा और प्रेम प्रकाश आश्रम के प्रबंधक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *