भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। समाज सेवी संस्था भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा दूसरा शिविर रविवार को एसएमएसडी इण्टर कॉलेज सतीघाट कनखल में आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों लोगों को परामर्श के उपरांत निःशुल्क दवाई वितरित की गई। संस्था द्वारा आयोजित शिविर में हरिद्वार के डॉ. ए.के. जैन (वरिष्ठ ंहड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. एन.के. अग्रवाल (वरिष्ठ सर्जन), डॉ. विकास दीक्षित (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. एंडले (वरिष्ठ फिजिशियन) एवं रवि डायग्नोस्टिक लैबोरेट्रीज द्वारा खून की जाँच सहित योग्य एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श, एवं औषधि वितरण वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संस्था द्वारा यह सबसे बड़ा सेवा का कार्य किया जा रहा है। संस्था के सभी कार्यकर्ता रोगियों की सेवा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। परिषद के मार्गदर्शक समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के गरीब लोगों तक संस्था द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से चिकित्सा का लाभ पहुंचता रहे।


परिषद के संस्थापक चेयरमैन विकास दीक्षित ने रक्त अल्पता(severe anemia) से युद्ध की घोषणा की व बताया कि अति रक्त अल्पता के रोगियों को अपनी निगरानी मे लेकर उनके निशुल्क उपचार का जिम्मा संस्था ने लिया है। ऐसे रोगियों को जब तक पूर्ण लाभ नहीं होता तब तक वे उनकी निगरानी में रहेंगे। ये कार्यक्रम देवभूमि पॉली क्लिनिक की चिकित्सकीय दक्षता में चलाया जा रहा है इस मौके पर परिषद के सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने शिविर में सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। संस्था के विधिक सलाहकार एडवोकेट योगेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि संस्था समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। कोषाध्यक्ष नेहा रावत ने कार्यक्रम की निर्बाधता सुनिश्चित कीं। शिविर में कालेज की प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, राजीव पंत, के.एन. जोशी, नेहा रावत, रश्मि शर्मा, गम्भीर राणा, मधु विष्ट, कपिल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर सप्त़ऋषि आश्रम के प्रमुख इन्द्रमोहन गोस्वामी, मनोज खन्ना, कमल शर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *