भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा का हो रहा अपमान, अधिकारी बने संवेदन हीनः देखें वीडियो

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। नगर निगम और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा देवपुरा चौक के समीप निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोविंद बल्लभ पंत पार्क की दुर्दशा हो रही है। पंडित जी उत्तराखंड से एकमात्र भारत रत्न से सम्मानित और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। नगर पालिका के पूर्व सदस्य एवं समाज सेवी दिनेश जोशी ने कहा कि पार्क की अनदेखी सिद्ध करती है कि दोनों विभागों के योग्य अधिकारी कितने संवेदनहीन हैं कि कई बार पार्क की दुर्दशा, स्वच्छता और उचित रख रखाव करने करने को लिखने के बावजूद कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र रूप से सांस ले पा रहे हैं उनकी प्रतिमा की यह दुर्दशा हो रही है। यहां हर रोज शाम के समय शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का जमघट रहता है जो यहां पूरे पार्क में गन्दगी फैलाते है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन के अधिकारी कुछ कार्यवाही करने में असमर्थ हैं तो पंडित जी की प्रतिमा को कहीं और सुरक्षित स्थान पर स्थापित करवा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *