बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति आम नागरिकों को जागरूक होना होगा: अशोक कुमार

उत्तराखंड हरिद्वार

प्रैस क्लब में आयोजित पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा लिखिल साइबर इनकाउंटर पर चर्चा एव पुलिस की चुनौतियां विषय पर संवाद
हरिद्वार। प्रैस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा लिखित पुस्तक साइबर इनकाउंटर पुस्तक पर चर्चा एवं उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां विषय पर संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया एवं महामंत्री मनोज सिंह रावत एवं कोषाध्यक्ष अनिल भास्कर, एनयूजेआई के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का बुके देकर स्वागत किया। प्रैस क्लब की और से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि पीड़ित के प्रति पुलिस को संवदेनशील होना चाहिए। आम जनता को न्याय देने के लिए पुलिस बनी है। पुलिस का डर बदमाशों में होना चाहिए। माफियाओं के गठजोड़ को समाप्त करने में पुलिस निर्णायक भूमिका निभाती चली आ रही है। उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विदेशी नौकरियां, नकल, सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी वीडियो, एटीएम एवं फर्जी फेसबुक आईडी आदि से अपराधी अपराध कर रहे हैं। साईबर क्राईम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लगातार साइबर क्राइम पुलिस के लिए भी चुनौती बन रहा है। लेकिन साइबर क्राइम रोकने के लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सकता है।

अशोक कुमार ने एआई टूल पर बोलते हुए कहा कि सावधान रहने की आवश्यकता है। फर्जी आॅडियो वीडियो की पहचान जरूरी है। जागरूकता ही बचाव है। लगातार पुलिस प्रशासन साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस से अनेकों अपराधों पर अंकुश लगा रही है। उन्होंने कांवड़ मेला एवं हरिद्वार में होने वाले अन्य पर्वो पर भी पुलिस की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि साइबर इनकाउंटर पुस्तक से लोगों को अवश्य लाभ मिलेगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा अनेकों सवाल भी किए गए। महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सवालों का सकारात्मक जवाब दिया गया। इस दौरान एसएसपी परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राईम अजय गणपति कुंभार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखोला व टीसी भट्ट ने डीजीपी को अभिनंदन पत्र भेंट किया। संचालन डाॅ शिवा अग्रवाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान, बृजेन्द्र हर्ष, नरेश दीवान शैली, कुमार दुष्यंत,श्रवण झा, कुलभूषण शर्मा, मुदित अग्रवाल, अश्विनी अरोड़ा, बालकृष्ण शास्त्री, एमएस नवाज, राधिका नागरथ, ललितेंद्र नाथ, सरदार रघुवीर सिंह, डा.हिमांशु द्विवेदी, संजय रावल, राजेन्द्रनाथ गोस्वामी, नवीन चौहान, राहुल वर्मा, मयूर सैनी, सुनील पाल, मुकेश वर्मा, अनिल चौधरी, रतनमणी डोभाल, शिवकुमार शर्मा, श्रीमती कुमकुम शर्मा, आशीष मिश्रा, श्रीमति प्रतिभा वर्मा, श्रीमती सुदेश आर्या, पुरूषोत्तम शर्मा, रविंद्र सिंह, तनवीर अली, संदीप रावत, रोहित सिखोला, सूर्यकांत बेलवाल, जहांगीर, राजकुमार, जगदीश शर्मा देशप्रेमी, संदीप शर्मा, रूपेश वालिया, राव रियासत पुंडीर, जितेंद्र चौरसिया, ठाकुर शेलेन्द्र, महावीर नेगी, प्रदीप गर्ग, विकास चौहान, आशीष धीमान, समाजसेवी जगदीश पाहवा, डॉ विशाल गर्ग, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *