वार्षिक उत्सव एंव छात्रसंघ समारोह धूमधाम से मनाया

उत्तराखंड ऋषिकेश

ऋषिकेश। स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में वार्षिक उत्सव एंव छात्रसंघ समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह का शुभारंभ मुख्य अथिति सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दिन-प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कहा कि जो कोर्स महाविद्यालय में नहीं हैं, उनको जल्द लाने के प्रयास किए जाएंगे। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग कार्यक्रमों से सभी झूम उठे। प्राचार्य डीसी नैनवाल ने कहा कि कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्वेता, सिमरन, कामिनी, मयूरी, निधि रावत प्रथम स्थान पर रहे। एकल गीत में समीर, शिवम, निकिता, भाषण में आयुष ध्यानी, आयुष कुमार, शीतल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, नितिन कोठारी, सौरभ थपलियाल, प्रकाश कोठारी, अंकित बिजल्वाण, मनीष यादव, आयुष मल्ल, अमित कुकरेती, पुरुषोत्तम डोभाल, रविंद्र बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *