अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में

उत्तराखंड अपराध

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जब इस केस की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी तो टीम को लीड कर रहीं डीआईजी पी रेणुका देवी ने भी कहा था कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया जाएगा।

इस बीच कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अब पुलिस अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर सकेगी। अभी तक पुलकित समेत तीनों आरोपियों से उनकी गिरफ्तारी के समय ही पूछताछ की गई थी।

अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को पुलिस ने 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसी दिन तीनों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। यानी बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूरे एक हफ्ते तक पुलिस मुख्य आरोपियों से पूछताछ नहीं कर सकी थी। अब जब तीनों आरोपियों को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है तो पुलिस और एसआईटी इनसे सख्ती से पूछताछ कर सकती है। अभी तक तीनों आरोपियों ने पुलिस को जो बताया उसी के आधार पर पुलिस जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है। एसआईटी तो अभी तक तीनों आरोपियों से मिली भी नहीं है। अब एसआईटी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके अंकिता हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर सवाल कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *