नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक सतरंगी प्रस्तुतियों ने मोहा मन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। रंग बिरंगी पौशाकों में सजे नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक सतरंगी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। द हैरिटेज स्कूल के प्राइमरी विभाग का इन्फेन्ट कम्युनिटी एनवल डे वाइब्स 2022 का यह क्षण था। यहां द हैरिटेज स्कूल के सभागार में द हैरिटेज स्कूल के प्राइमरी विभाग का इन्फेन्ट कम्युनिटी एनवल डे वाइब्स 2022 का रंगारंग आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, विशिष्ट अतिथि, रंजना महेन्द्रू, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और स्कूल की साल भर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, और कहा गया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी सिखाई जाती है।

इस अवसर पर रंग बिरंगी पौशाकों से सजे नन्हें मुन्ने बच्चों ने शुरूआत से ही अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए सभी को दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों से अभिभावक भी प्रसन्नचित नजर आये। इस अवसर पर कक्षा एक के बच्चों ने बेबी शार्क गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा जबकि इस अवसर पर पर चमक धमक स्टाइल गंगनम में एलकेजी के बच्चों ने सतरंगी छठा बिखेरकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर यूकेजी के बच्चों ने ईट्स अ ब्यूटीफुल गाना प्रस्तुत किया और इस दौरान कक्षा एक के बच्चों ने दो बच्चों की कहानी पर आधारित अंग्रेजी नाटक हंसेल व ग्रेटल की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एलकेजी, यूकेजी एवं कक्षा एक के बच्चों ने सीनियर छात्र के साथ मिलकर बम बम बोले गीत पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *