हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ललित पुत्र साहब सिंह निवासी गुरूकुल नारसन मंगलौर हरिद्वार ने 12 नवम्बर को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि गणेश राइस मिल के पास से अज्ञात द्वारा 11 नवम्बर को उसकी बाइक चोरी कर ली है। उसके द्वारा बाइक की काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक को एक व्यक्ति द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है। व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ रेगुलेटर पुल पर किसी के पहुंचने की इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर चोरी की बाइक के साथ आरोपी को दबोच लिया। जिसको कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रेम शंकर पुत्र काशी नाथ सिंह निवासी जमालपुर कला कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।