फरार पांच हजार का इनामी तमंचे के साथ गिरफ्तार

उत्तराखंड यूथ राज्य हरिद्वार

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे पांच हजार इनामी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें निरूद्ध तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पर एक दर्जन मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताय कि गोवंश संरक्षण अधिनियम में वरीश पुत्र पीरू निवासी ग्राम बढेड़ी राजपुतान बहादराबाद फरार चल रहा था।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होेने में कामयाब हा रहा था। एसएसपी ने फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए पीछे लगी थी, इसी दौरान बीती शाम पुलिस ने सूचना पर फरार इनामी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। जिस पर विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *