देहरादून। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और पंजाब के विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने कहा है कि पार्टी जल्द ही उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए नए सिरे से संगठन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा के साथ ही निकाय चुनाव भी लड़ेगी। उत्तराखंड की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंचे प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल और सह प्रभारी दिल्ली के विधायक रोहित मेहरोलिया ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल का मॉडल लेकर पार्टी चुनाव में जाएगी। दिल्ली और पंबाज सरकार के शानदार काम जनता के सामने रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी नए सिरे से संगठन खड़ा किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, डॉ. आरपी रतूड़ी, प्रवक्ता रविंद्र आनंद, कमलेश रमन उपस्थित रहे।