स्पिक मैके के संस्थापक किरण सेठ अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा का 31 दिसम्बर को कन्याकुमारी में होगा समापन
हरिद्वार। स्पिक मैके के संस्थापक एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रोफेसर किरण सेठ अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुँच गए हैं। साइकिल से हरिद्वार पहुँचने से पहले वह कश्मीर, जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, देहरादून और ऋषिकेष को कवर कर चुके हैं प्रो. सेठ ने यह यात्रा 15 अगस्त 2022 को कश्मीर से की थी। प्रेस क्लब हरिद्वार में डीपीएस दौलतपुर के वाइस चेयरमैन विकास गोयल ने प्रेस वार्ता में बताया कि सोलो साइकिल यात्रा के एक हिस्से के रूप में, 73 वर्षीय डॉ. किरण सेठ, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 200 से अधिक जिलों और शहरों को कवर करेंगे। वह अपने अखिल भारतीय साइकिल भ्रमण के दौरान देश के ग्रामीण और शहरी परिवेश में बच्चों से भी मुलाकात करेंगे।
उन्होने बताया कि डॉ० किरण सेठ ने दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर के छात्र-छात्रों को संबोधित किया एवं स्कूल और कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ चर्चा की। हरिद्वार से वह साइकिल चला कर रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ से होते हुए दिल्ली जाएँगे। उनका लक्ष्य 31 दिसंबर 2022 तक कन्याकुमारी में इस यात्रा को समाप्त करना है। 2 अक्टूबर 2022 को, गाँधी जयंती के अवसर पर डॉ0 किरण सेठ का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कवर करते हुए, कश्मीर से साइकिल चलाकर राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली तक पहुँचना हैं, जो कि 1000 किमी से अधिक है। गोयल ने प्रेस को बताया कि किरण सेठ का (जन्म 1949) एक भारतीय शिक्षाविद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पूर्व प्रोफेसर एमेरिटस हैं। उन्हें स्पिक मैके (1977) के संस्थापक के रूप में जाना जाता है, एक एनजीओ जो भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को दुनिया भर के युवाओं में अपने 500 अध्यायों और सम्मेलनों के माध्यम से, बैठक व्याख्यान और संगीत समारोह के जरिये बढ़ावा देता है। 2009 में, डॉ0 किरण को कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
अपने 45 वर्षों के अस्तित्व में, प्रत्येक बच्चे को भारतीय संस्कृति और विरासत में सन्निहित प्रेरणा और रहस्यवाद का अनुभव कराने के लिए, स्पिक मैके ने दुनिया भर में अपनी जड़ें जमाई हैं। यह विशुद्ध रूप से स्वैच्छिक, अराजनैतिक, युवा संगठन है जो भारत और विदेशों के 100 शहरों में शास्त्रीय संगीत, नृत्य, शिल्प, योग और लोक कला, फिल्म स्क्रीनिंग, वार्ता, विरासत की सैर और थिएटर शो जैसे विभिन्न कला रूपों की कार्यशालाओं के 5000 से अधिक कार्यक्रम केवल शैक्षणिक संस्थानों में (भारत के शीर्ष कलाकारों द्वारा आयोजित करता है.
इस मौके पर डॉ0 सेठ का स्वागत करने वालो में स्पिक मैके के कॉडिनेटर माधवी भट्टाचार्य, डीपीएस दौलत पुर के वाइस चेयर मैन विकास गोयल, डायरेक्टर अजय जैन, पीयूष जैन, प्रधानाचार्य मती पूनम श्रीवास्तव, इंचार्ज अमिता ओहरी, सीमा गामा कल्चर रिप्रजेंटेटिव ऑफ़ हरिद्वार, श्यामल सरकार (प्रधानाचार्य अचिवर्स होम) श्रीमती बीता गर्ग (संट थॉमस न्यू), श्री निवास राव (माऊंट लिट्रा ), श्रीमती बबीता राव (श्रीराम विद्या मंदिर), श्रीमती काला कोटि (मुंज्याल) श्री शॉन्तिम (एस पी0 ग्लोबल पब्लिक स्कूल) मणिका शारस्वत सहित डी0 पी0 एस0 दौलतपुर के समस्त शिक्षक शामिल रहे।