देवरिया\इंडियन डेण्टल एसोसिएशन शाखा देवरिया का वार्षिक चुनाव शुक्रवार आई डी ए के कार्यालय पर आयोजित किया गया। उक्त चुनाव में डॉ शशांक सिंह को अध्यक्ष चुना गया तथा डॉ विकास पाण्डेय को प्रेसिडेंट इलेक्ट चुना गया। डॉ अविनाश चौरसिया ,सचिव तथा डॉ सुनील कुमार मल्ल कोषाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। इस अवसर पर डॉ आशुतोष मुरजानी, डॉ आर पी शाही,डॉ संजय मिश्रा,डॉ जे के राय, डॉ आशुतोष शंकर त्रिपाठी, डॉ गुंजन गुप्ता, डॉ सचिन जायसवाल, डॉ नीतीश राय, डॉ एस एस गुप्ता, डॉ किसलय गौड़,डॉ अरविंद मद्धेशिया, डॉ नील रतन बरनवाल, डॉ अतुल उपाध्याय, डॉ हर्ष श्रीवास्तव , डॉ आदिल,डॉ संतोष शाही, डॉ अजित सिंह, डॉ अजितेंद्र त्रिपाठी, डॉ अंजलि सिंह, डॉ रजनी सिंह, डॉ अंकिता राय, डॉ रत्नावली त्रिपाठी, डॉ प्रगति गौड़, डॉ रश्मी शाही आदि उपस्थित रहे।