सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया देश का 74वॉ गणतन्त्र दिवस

राज्य

गिरजेश मिश्र

देवरिया। नेशनल पब्लिक स्कूाल, सोन्दा देवरिया के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से देश का ७४वॉ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यि अतिथि मुख्य् विकास अधिकारी, देवरिया एवं विशिष्टू अतिथि‍ के रूप में डा० अशोक राय, डा० जे०एन० पाण्डेय , डा० सौरभ बरनवाल, डा० अश्विनी कुमार मिश्र, डा० शिल्पी श्रीवास्तव, डा० दिनेश गुप्ता डा नवेंदु राय, और डा सुमन गुप्ता रहे।

मुख्यइ अतिथि महोदय के कर-कमलों द्वारा ध्वडजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके तथा मॉ सरस्व‍ती व देशभक्तों की प्रतिमा पर माल्याथर्पण करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्टि अतिथिगण का स्वागत विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी, निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्र जी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स श्री अनिल मिश्र जी, श्री रवि प्रकाश मिश्र डा सौरभ श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल द्वारा बुके, मोमेन्टो व शाल ओढ़ाकर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना 11वी की छात्राएं सत्या जायसवाल व प्रियम तिवारी द्वारा प्रस्तु्त किया गया। 9वीं की छात्राएं आकृति, जिज्ञासा, दामीनी व प्रिया चौहान ने ओ देश मेरे …………. गीत पर प्रस्तुति कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय द्वारा ‘दादा-दादी दिवस’ का भी भव्य आयोजन एवं उपस्थित छात्रों के दादा-दादी को सम्मानित किया गया। दादा-दादी दिवस को ध्यान में रखते हुये ‘ओल्ड‍ एज होम’ एकांकी की मार्मिक प्रस्तुति सोनल, यशस्वी मिश्रा प्रियांशु व भुवनेश्वी द्वारा की गयी जिससे दर्शकों की ऑंखे भर गयी। आदर्श , अनन्ता एवं अन्वेतश की प्रस्तुति ‘……….लहरा दो’ ने दर्शकों में उमंग का संचार कर दिया। सिद्धि, आकांक्षा, अदिति, राधा, करूणेश, आयुषी एवं श्रुति द्वारा प्रस्तुमत ‘जय हो ……………’ गीत पर नृत्य कार्यक्रम ने दर्शकों को लुभाया व देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। 11वीं की छात्रा अनुराधा सिंह ने ‘मैं लड़ जावां …………..’ गीत पर प्रस्तुत कर दर्शकों में ऊर्जा का संचार कर दिया।
विद्यालय के छात्रों चन्द्र प्रकाश, सुमित, बलिस्टर, निखिल, अनूप, रितिक, धीरज, योगेश्व र, दिव्यांशु, सौम्यी एवं आलोक इत्यादि द्वारा मानव पिरामिड के माध्यम से जोखिम भरे वीरता के कारनामें का मंचन किया गया। तो वही दूसरी तरफ़ जूडो-कराटे का प्रदर्शन तन्मनय, श्रेया, आदर्श, समर्थ, ऋचा, दिव्यार, वैष्णवी, मेघना आदि द्वारा कर दर्शकों के रोंगटे खडे़ कर दिये गये। 74वें गणतन्त्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित हिन्दीस में भाषण स्नेहा पाण्डेय व अंग्रेजी में अनुष्का पाण्डेय द्वारा प्रस्तुंत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य् अतिथि महोदय ने 74वे गणतन्त्र दिवस की सभी को बधाई देते हुए छात्र एवं छात्राओं को देश की आजादी के लिए त्याग एवं बलिदान देने वाले वीर शहीदों के जीवन पथ पर चलने की प्रेरणा दी एवं संविधान के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महापुरूषों के जीवन शैली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रस्तुति पर छात्र छात्रओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी ने उपस्थित अतिथिगण का सम्मान व आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित अभिभावकों से छात्रों के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए घर एवं विद्यालय दोनों को एक साथ जोड़ने की बात की।
विद्यालय के संस्थापक श्री शम्भू नाथ मिश्र जी ने सभी अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्रा विधु एवं प्रत्यक्षा विसेन ने तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका संजीव तिवारी व प्रिया मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शंकर मिश्र,वीना मिश्र, अभिषेक,प्रहर्ष मिश्र, श्री बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, जनार्दन तिवारी, सौरभ शाही, संजीव मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा, सौरभ शंकर मिश्रा, मोहिनी सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, वर्तिका शुक्ला, मनीष मणि तिवारी, अतुल राय, विकास सोनी, अंबिका दत्त पांडेय, सिद्धार्थ त्रिपाठी, बृजेश तिवारी यजुवेन्द्र मिश्र, रत्नाकर द्विवेदी, इंद्रेश, पल्लवी जायसवाल, खुशबू जायसवाल, दिव्यांशु दुबे, राजश्री, अनामिका मिश्रा, रानी चौरसिया, सारिका श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा, राधा जायसवाल, निहिता गुप्ता, रिचा मिश्रा, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, सरिता मिश्रा, मुकेश दुबे, प्रज्ञा मिश्रा, कंचन गुप्ता, नित्यानन्द विश्वकर्मा, शिखा मिश्रा, सलोनी सिंह, दीक्षा, पद्मा मिश्रा, सुजाता आर्या, विवेक मिश्रा, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *