नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राज्य

-गिरजेश मिश्र

देवरिया : नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार जी , ए डी एम नागेंद्र सिंह जी , जनपद के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जे एन पांडे एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व मसाल जलाकर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं जिसमें महाराणा प्रताप हाउस, रानी लक्ष्मीबाई हाउस, अशोका हाउस व शिवाजी हाउस के द्वारा परेड निकाला गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जुड़ो – कराटे के प्रदर्शन के माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इसी बीच नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं खिलाडियों का हौसला आफजाई करने वाला नृत्य प्रस्तुत कर दृश्य को मनमोहक बना दिया।

इस प्रतियोगिता में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर छात्रों की टीम के द्वारा विभिन्न खेलों कबड्डी खो – खो , शार्ट पुट ,डिस्कस थ्रो ,जैवेलिन थ्रो , 100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर लंबी दौड़ ,रिले रेस, रस्सा-कस्सी ,कुश्ती इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। खो- खो में आकांक्षा ,अर्पिता, विजय ,जय त्रिपाठी ,संस्कार , विश्वजीत , आदर्श यादव ,शाश्वत मिश्रा, पार्थनाथ त्रिपाठी ,अमन तिवारी, टग आफ वार में अमित सिंह , सचिन विश्वकर्मा ,आर्यन मिश्रा ,अमन दुबे ,दिव्यांश यादव ,अनीश मिश्रा ,अभय मिश्रा ,रिले रेस में अमृत वर्मा, अमन यादव, दिव्या पाल ,कार्तिकेय यादव ,लंबी दौड़ में सत्यम शर्मा, आदर्श सिंह, आदर्श तिवारी, धीरज पटेल, सलोनी तिवारी, अंशिका तिवारी इत्यादि ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मंत्र – मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व को बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा छात्रों का प्रदर्शन इस बात का साक्ष्य हैं कि एनपीएस के छात्र सर्वांगीण विकास की तरफ अग्रसर है।
नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति लक्ष्मी ए ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के जज्बे को खूब सराहा और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी तो वही नेशनल पब्लिक स्कूल भटनी शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने कहा कि खेल में खिलाडियों का जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है।

इस अवसर पर उपस्थित जनपद के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अश्वनी मिश्र ने कहा खेल वह विशेष व्यायाम है जो शरीर को सदैव स्वस्थ रखता है। शिक्षा के साथ खेल भी अनिवार्य है । विद्यालय के निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्रा जी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी छात्रों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया एवं जीत की बधाई दी।
विद्यालय के प्रबंध- निदेशक श्री संजय शंकर मिश्रा जी के द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो एवं बुके देकर किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कोऑर्डिनेटर , हाउस इंचार्ज , कैप्टन एवं समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओ को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत रंग लाएगी और विद्यालय के छात्रों के उत्थान का जो मेरा सपना है वह निश्चित ही सफल होगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक मुकेश दुबे जी एवं मनीष मणि तिवारी जी के द्वारा एवं खेलकूद का निर्देशन श्री दिव्यांशु दुबे जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, संजीव तिवारी , जनार्दन तिवारी, , सौरभ शाही, संजीव मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा, सौरभ शंकर मिश्रा, मोहिनी सिंह ,यजुवेन्द्र मिश्र, रत्नाकर द्विवेदी, विकास सोनी, इंद्रेश, पल्लवी जायसवाल, खुशबू जायसवाल, राजश्री, अनामिका मिश्रा, रानी चौरसिया सारिका श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा, राधा जायसवाल, निहिता गुप्ता, रिचा मिश्रा अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, सरिता मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा, कंचन गुप्ता, नित्यानन्द विश्वकर्मा , शिखा मिश्रा , दीक्षा , पद्मा मिश्रा , नवनीत चतुर्वेदी , प्रिया मिश्रा वर्तिका शुक्ला, प्रतिभा, नुपुर मिश्रा, मुरली मनोहर, देवव्रत तिवारी, सिमरन सिंह, ज्योति , राधिका , चंदा मिश्रा , रीना पाण्डेय, विवेक मिश्र, अलका सिंह, शुभम , अंकित, सत्यम, सोनम, शिवांगी, शिवानी, अक्षम, रानी , ईशा , जुबैदा , शिवानी सिंहानिया, अतुल राय, संदीप राव , सुजाता आर्या , अंबिका दत्त पांडेय , बृजेश तिवारी, सिद्धार्थ, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *