केवल और केवल शिक्षक ही देश को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त कर सकता हैः डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र

राज्य

मातृभूमि शिक्षा मंदिर परिसर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
कुरुक्षेत्र। भारत एक अत्यंत प्राचीन देश है,और भारत के अमित राजनैतिक,सांस्कृतिक,और गौरवशाली इतिहास को सुरक्षित और संरक्षित रखने में भारत के महान शिक्षको का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।जिसमे मुख्य रूप से द्रोणाचार्य, सांदीपनी, विश्वामित्र,चाणक्य और शौनिक ऋषि जैसे अनेक है। यह विचार मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे मिशन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों ने गुरु वंदना से किया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के शिक्षाविद् योग संदेश के पूर्व उप संपादक जय शंकर जी को मातृभूमि सेवा मिशन परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा शिक्षक एक दीपक है जो हमारे अंदर ज्ञान का उजाला भरते हैं। एक शिक्षक अपना पूरा जीवन हमें ज्ञान और सही रास्ता दिखने में लगा देते हैं। आज नए दौर में अच्छे शिक्षक और अच्छे विद्यार्थी दोनो का अभाव होता जा रहा है। जहां एक और विद्यार्थी ज्ञान अर्जित नही करना चाहते वही शिक्षको को भी शिक्षा प्रदान करने के अलावा अन्य कार्यों में संलग्न कर दिया जाता है। यदि हमे देश की तरक्की देखना हो तो बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए।

शिक्षको को नित नए नवाचारों का प्रयोग कर देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना होगा। शिक्षको को आधुनिकता में प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों को मिलाकर एक आदर्श स्थापित करना होगा। केवल और केवल शिक्षक ही देश को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त कर सकता है। डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को एक बर्तन का आकार देता है उसी प्रकार एक शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी पहली गुरु मां होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं यानि जीवन की महत्वता को बताते हैं। शिक्षक ही प्रत्येक व्यक्ति,समाज, और देश के भूत, वर्तमान और भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाये। कार्यक्रम में समाजसेवी देव अनेजा ने भी बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मातृभूमि शिक्षा मंदिर के आचार्य बाबूराम जी ने किया। आभार ज्ञापन बाल अभिमन्यु छात्रावास के अधीक्षक हरि व्यास जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *