अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा मातृभूमि शिक्षा मंदिर परिसर में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य

श्रीमद्भगवद्गीता लोकमंगल, लोकसेवा एवं लोकचेतना का महान ग्रंथ है-डॉ. आर.सी. मिश्रा

मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ- श्रीप्रकाश मिश्र ने अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्र छात्रओं को अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं नशा उन्मूलन के लिए संकल्प एवं प्रतिज्ञा करवाई।

कुरुक्षेत्र। श्रीमदभगवदगीता विश्व के सबसे बडे महाकाव्य महाभारत के भीश्मपर्व का एक अंश है। श्रीमद्भगवद्गीता भगवान कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र युध्द में दिया गया दिव्य उपदेश है जब अर्जुन मोहग्रस्त होकर किंकर्तव्यविमूढ़ कि स्थिति में पहुच चुके थे। इस प्रकार अर्जुन को केन्द्र में रखकर दिया गया यह भगवान का श्रीमद्भगवद्गीता अमृत रूपी वाणी से समन्वित उपदेश है। इस प्रकार श्रीमदभगवदगीता भगवान की साक्षात दिव्य वाणी है। यह उदगार अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती समारोह-2022 के उपलक्ष्य में मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा आयोजित अठारह दिवसीय कार्यक्रम के सप्तम् दिवस मातृभूमि शिक्षा मंदिर के द्वारा आयोजित अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता में मिशन के फतुहपुर स्थित आश्रम परिसर में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक एवं हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आर.सी. मिश्रा ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आर.सी. मिश्रा, मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र, कैप्टन सरदार मनजीत सिंह, ब्लॉक समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचायत फतुहूपुर के नवनिर्वचित सरपंच प्रतिनिधि मनदीप सिंह, ग्राम पंचायत अभिमन्युपुर (अमीन) के नवनिर्वचित सरपंच गौरव जैलदार एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन की प्रधानाचार्य कमल बत्रा ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलन से किया।


अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. आर.सी. मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिभगी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता अमृत के समान है। श्रीमद्भगवद्गीता लोकमंगल, लोकसेवा एवं लोकचेतना का महान ग्रंथ है। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता को केन्द्र में रखकर किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य वास्तव में अद्वितीय हैं। आज मातृभूमि सेवा मिशन श्रीमद्भगवद्गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहा है जो कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि आज देश में व्याप्त अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी एवं अवसाद जैसी विकट समस्या का समाधान श्रीमद्भगवद्गीता के संदेशों में समाहित हैं। भारत जैसे राष्ट्र के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि अनेक प्रदेशों की युवा पीढ़ी नशे जैसी भयंकर समस्या से ग्रस्त है। श्रीमद्भगवद्गीता आज की युवा पीढ़ी में व्याप्त समस्त दुरव्यसनों को समाप्त करने में सक्षम है।


कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचायत फतुहूपुर के नवनिर्वचित सरपंच प्रतिनिधि मनदीप सिंह ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में मनुष्य को कर्म का महत्व समझाती हैं और श्रीमद्भगवद्गीता में मानव जीवन का सार बताया गया है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत अमीन के नवनिर्वचित सरपंच गौरव जैलदार ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन विगत् 20 वर्ष से लोकसेवा के निमित्त विविध सामाजिक गतिविधियां निःशुल्क रूप से संचालित कर रहा है। मातृभूमि सेवा मिशन की समस्त सामाजिक गतिविधियों में श्रीमद्भगवद्गीता के निष्काम कर्मयोग के संदेश समाहित हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्र छात्रओं को मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ- श्रीप्रकाश मिश्र ने अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं नशा उन्मूलन के लिए संकल्प एवं प्रतिज्ञा करवाई।


कार्यक्रम का संचालन मातृभूमि शिक्षा मंदिर के शिक्षा प्रबंधक बाबू राम ने किया। आभार ज्ञापन कैप्टन सरदार परमजीत सिंह ने किया। अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, गीता श्लोकोच्चारण, रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। आज की प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थिति का मनमोह लिया। एकल नृत्य में राजकीय मा- वि- चन्द्रभानपुर की किरण ने प्रथम, निवेदिता पब्लिक स्कूल की मोनिका ने द्वितीय एवं मनु शिक्षा सदन की केक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रथम एवं निवेदिता पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीता श्लोकोच्चारण में मातृभूमि शिक्षा मंदिर से नुकुल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन की निशा ने द्वितीय एवं निवेदिता पब्लिक स्कूल के निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सर्वोदय पब्लिक स्कूल सीकरी की टीम प्रथम, राजकीय मा. वि. अमीन की टीम द्वितीय एवं राजकीय प्रा. पाठशाला अमीन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वीर अभिमन्यु सीनियर सकेंडरी स्कूल की टीम जिया ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन के वंश लोहट द्वितीय स्थान एवं मातृभूमि शिक्षा मंदिर के अशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त हासिल किया। जुनियर विंग में चित्रकला प्रतियोगिता में निवेदिता पब्लिक स्कूल की सगून ने प्रथम, मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विकास ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान निवेदिता पब्लिक स्कूल तुषार इस अवसर पर मुख्यातिथि मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र व अन्य अतिथिगणों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अंतराविद्यालयी प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *