आज के बच्चें ही आने वाले समय में भारत राष्ट्र का भविष्य है: डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र

राज्य

मातृभूमि सेवा मिशन एवं चैतन्य कैरियर कंसलटेंट के संयुक्त तत्वावधान में बाल संवाद कार्यक्रम संपन्न

कुरुक्षेत्र\मातृभूमि सेवा मिशन एवं चैतन्य कैरियर कंसलटेंट के संयुक्त तत्वावधान में फतुहपुर स्थित आश्रम में मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के निमित्त बाल संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चो की अभिरुचि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों ने बड़ी तन्यमयता एवं जिज्ञासा से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा मातृभूमि सेवा मिशन का लक्ष्य समाज के जरूरतमंद बच्चों को सब प्रकार से निःशुल्क शिक्षित दीक्षित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर देश का एक स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी नागरिक बनाना है। आज आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश में लाखों की संख्या में ऐसे बच्चे है जो जीवन की आवश्यक आवश्यकताओं से वंचित होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आज ऐसे बच्चों को सामाजिक एवं मानवीय संवेदना की आवश्यकता है।

मातृभूमि सेवा मिशन इसी भावना को आत्मसात कर समाज के जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। आज के बच्चें ही आने वाले समय में भारत राष्ट्र का भविष्य है। समाज के सभी लोगो का सामाजिक दायित्व है हम अपनी सामर्थ्यनुसार समाज के किसी जरूरतमंद बच्चे के जीवन आनंद एवं ज्ञान का प्रकाश प्रज्जवलित करने का प्रयास करे। चैतन्य कैरियर कंसलटेंट के प्रतिनिधि ने बच्चो को भविष्य में उनके कैरियर और भविष्य की योजनाओं से संबंधित बहुत ही सारगर्भित और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। चैतन्य कैरियर कंसलटेंट के प्रतिनिधि अरिचा ने कहा मातृभूमि सेवा मिशन वास्तविक रूप से मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों के सर्वागीण विकास में निःस्वा र्थ भाव से समर्पित है। मातृभूमि सेवा मिशन न केवल भारत बल्कि विश्वभर की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र है। चैतन्य कैरियर कंसलटेंट कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा मातृभूमि सेवा मिशन के बच्चो की खेलकूद के समान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी ऐलिश ने किया। कुमारी मेध्या ने बच्चो को अंग्रेजी भाषा के संभाषण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान कराया। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक हरि व्यास ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *