चचेरा भाई बताकर 70 हजार की ठगी

ऋषिकेश उत्तराखंड

ऋषिकेश। अज्ञात शख्स ने एक महिला को झांसा लेकर ऑनलाइन 70 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहचान के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ली जा रही है। दावा है कि जल्द आरोपी की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मिस्सरवाला स्थित वार्ड नंबर एक निवासी रचना थपलिया ने बताया कि उसे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। अज्ञात कॉलर ने खुद को उसका चचेरा भाई बताया। बातों में उलझाकर ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि अज्ञात की पहचान को भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द धरपकड़ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *