बरसाती नाले में मिला कर्मी का शव

अपराध उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत बरसाती नाले में डूबने से मौत मानी जा रही है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रोशनपुरी बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को नाले से निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों से मदद ली गयी। मृतक की पहचान सीताराम पुत्र कैलाश उम्र 50 वर्ष निवासी शिकारपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद के रूप में हुई है। जोकि सिडकुल फैक्ट्री में कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। प्रथम दृष्ट्या पुलिस व्यक्ति की मौत की वजह नाले में डूबने से मान रही है। लेकिन मौत के सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *