लालकुआं एवं बेतालघाट में चला पुलिस का सत्यापन अभियान

हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी। शहर में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एंव अपराधिक प्रवृत्तियों पर नजर बनाये रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पंकज भटट् एसएसपी नैनीताल द्वारा बाहरी,संदिग्ध व्यक्तियों /किराएदार /घरेलू नौकरों  के  सत्यापन संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में आज हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी,श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में समय प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक हल्द्वानी के राजपुरा, लालकुआं,बेतालघाट क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, चौकी मंगल पड़ाव ,राजपुरा ,मंडी के चौकी प्रभारियों, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, थानाध्यक्ष बेतालघाट एवं पुलिस बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में सत्यापन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत अनियमितता पाए जाने पर निम्न कार्यवाही की गयी।कोतवाली हल्द्वानी कुल 300 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कोर्ट के 10-10 हजार रुपए के कुल 4 लाख 20 हजार रुपए के 42 चालान किए गए।

कोतवाली लालकुआं कुल 50 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 08 चालान कर संयोजन शुल्क ₹2000/- वसूल किया गया।
थाना बेतालघाट कुल 45 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 4 चालान कर संयोजन शुल्क ₹20,000/- वसूल किया गया।उक्त सत्यापन अभियान में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी,डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं,मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव,दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा, गुलाब कंबोज चौकी प्रभारी मंडी उप निरीक्षक हरिराम तथा थानो के पुलिस बल द्वारा सत्यापन की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *